सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

दिसंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

SHAYARI SANGRAH/शायरी संग्रह

नसीब बनकर आई हो आजकल सभी मुश्किलें खत्म हो गई है हर लम्हा खुशियों में जीने लगा हूं सच कह रहा हूं जिंदगी जश्न हो गई है एक साथ रहकर दुनिया की हर खुशी हासिल करूंगा उम्र भर यूं ही मोहब्बत करूंगा रिश्तो में आने न दूंगा कोई गलतफहमियां हर बात में पारदर्शिता रखूंगा सुध बुध गवा बैठा हूं प्यार भरी निगाहों से दिल का करार लूटा है उसे पाने की बेकरारी हद से ज्यादा बढ़ चुकी है मुझे महसूस हो चुका है क्या प्यार होता है