तुम्हारी खूबसूरती बेमिसाल है अपनी अदा से हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित कर लेती हो मुझे खुद को संभालना मुश्किल हो गया है
हिंदी शायरी-फुर्सत में
फुर्सत में दिल की बात कहना चाहता हूं तुम्हारे प्यार में उम्र भर रहना चाहता हूं अपनाने की बेचैनी इस कदर हो गई है एक क्षण के लिए दूर रहना, अब नहीं चाहता हूं
Hindi shayari-मुझे प्यार हो गया है
मुझे प्यार हो गया है उनसे हर बात का इकरार हो गया है महसूस होने लगा है अब ख्वाहिशें पूरी हो जाएगी अरमानों का अधूरापन दूर होने लगा है
शायरी-अच्छा एहसास मिला है
तुम्हारे प्यार से जिंदगी में खुशियों की बरसात हो गई खुशनसीब हूं चाहतों के अनुरूप मुकाम मिला है कोई कमी महसूस नहीं होती अच्छा एहसास मिला है
शायरी संग्रह-अब प्यार तड़पाने लगा है
अब प्यार तड़पाने लगा है मेरे मन में ख्याल आने लगा है दूरियां ज्यादा सह नहीं पाऊंगा हद से ज्यादा याद आने लगा है
Shayari-उनकी वफाओं से वाकिफ हो गया हूं
उनकी वफाओं से वाकिफ हो गया हूं तबसे दिल में प्यार बढ़ गया है मुलाकात करने करीब रहने का जुगाड़ करने लगा हूं आजकल यादों में मन रम गया है
Shayari sangrah-मेरे गलतियों पर फटकार लगाई हो
मेरे गलतियों पर फटकार लगाई हो वह मुनासिब है तुम्हारे बताए रास्ते पर चलने से वाकिफ था जबरदस्ती करने से त्रुटियां हुई हैं
Love shayari-प्यार की बुनियाद मजबूत चाहता हूं
प्यार की बुनियाद मजबूत चाहता हूं मन में चाहतों का असर कमजोर मत होने देना प्यार इस कदर करना जिंदगी में खुशियां हर वक्त बरकरार रहे
जबसे प्यार हुआ है
जबसे प्यार हुआ है मुलाकात करने को बेकरार रहता हूं मेरी ख्वाहिशों का इजहार हो जाए इंतजाम करता हूं उसकी यादों में आजकल हर काम करता हूं