सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Love shayari collection in hindi

हिंदी में लव शायरी संग्रह

तुम्हारी खूबसूरती बेमिसाल है अपनी अदा से हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित कर लेती हो मुझे खुद को संभालना मुश्किल हो गया है

हिंदी शायरी-फुर्सत में 

फुर्सत में दिल की बात कहना चाहता हूं तुम्हारे प्यार में उम्र भर रहना चाहता हूं अपनाने की बेचैनी इस कदर हो गई है एक क्षण के लिए दूर रहना, अब नहीं चाहता हूं

Hindi shayari-मुझे प्यार हो गया है

मुझे प्यार हो गया है उनसे हर बात का इकरार हो गया है महसूस होने लगा है अब ख्वाहिशें पूरी हो जाएगी अरमानों का अधूरापन दूर होने लगा है

शायरी-अच्छा एहसास मिला है

तुम्हारे प्यार से जिंदगी में खुशियों की बरसात हो गई खुशनसीब हूं चाहतों के अनुरूप मुकाम मिला है कोई कमी महसूस नहीं होती अच्छा एहसास मिला है

शायरी संग्रह-अब प्यार तड़पाने लगा है

अब प्यार तड़पाने लगा है मेरे मन में ख्याल आने लगा है दूरियां ज्यादा सह नहीं पाऊंगा हद से ज्यादा याद आने लगा है

Shayari-उनकी वफाओं से वाकिफ हो गया हूं 

उनकी वफाओं से वाकिफ हो गया हूं तबसे दिल में प्यार बढ़ गया है मुलाकात करने करीब रहने का जुगाड़ करने लगा हूं आजकल यादों में मन रम गया है

Shayari sangrah-मेरे गलतियों पर फटकार लगाई हो

मेरे गलतियों पर फटकार लगाई हो वह मुनासिब है तुम्हारे बताए रास्ते पर चलने से वाकिफ था जबरदस्ती करने से त्रुटियां हुई हैं

Love shayari-प्यार की बुनियाद मजबूत चाहता हूं

प्यार की बुनियाद मजबूत चाहता हूं मन में चाहतों का असर कमजोर मत होने देना प्यार इस कदर करना जिंदगी में खुशियां हर वक्त बरकरार रहे

जबसे प्यार हुआ है

जबसे प्यार हुआ है मुलाकात करने को बेकरार रहता हूं मेरी ख्वाहिशों का इजहार हो जाए इंतजाम करता हूं उसकी यादों में आजकल हर काम करता हूं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दर्द शायरी | dard shayari in Hindi | प्यार में दर्द शायरी

मैं अपने टूटे दिल की फरियाद करता रहा मगर उस बेवफा के चेहरे पर मेरे तकलीफों का कोई अफसोस ना था आजकल वफा करके भी टूट कर बिखर जाना पड़ता है इश्क की गलियां ऐसे ही है जनाब जो अधूरी रह गई ख्वाहिशें तो पछताना पड़ता है दर्द शायरी इन हिंदी आजकल अपने वादों से मुकरने लगी है यकीन होता नहीं है क्यों इतना बदलने लगी है पहले तो नजर से नजर मिलाने की बेकरारी रहती थी मगर अब मुझे नजरअंदाज करने लगी है दर्द शायरी यह कह देने से कि अब हमारा तुम्हारा कोई संबंध नहीं है तो क्या दिल की सभी यादें मोहब्बत मिट जाएगी तुम्हें मालूम नहीं है तुम मेरी जान हो जुदा होके अपनी धड़कन रुक जाएगी Pyar Mein dard shayari प्यार का दर्द बहुत तकलीफ देता है एक सुकून भरी जिंदगी छीन लेता है आशिकी में बर्बाद होने वाला शख्स आंसू बहता है और अपनी वफा पर पछताता हैं

Love shayari in Hindi

Hindi shayari | लव शायरी इन हिंदी  मेरे चाहतों में शामिल कुछ इस तरह हो गई हो अकेले में कहीं मन लगता नहीं है तुम सच में बहुत खूबसूरत हो मेरा दिल हर जगह फिसलता नहीं है तुम्हें हमसफर बनाने का इरादा परवान चढ़ चुका है अब अकेले रहना संभव नहीं है दूर होने के बारे में जब सोचता हूं बेजान हो जाता हूं अपनी ए दो पल की मोहब्बत नहीं है

शेर-ओ-शायरी, Love shayari images

Shayari in Hindi, शायरी इन हिंदी