मुलाकातों का सिलसिला जारी रखो दिल में कोई ख्वाहिश न बाकी रखो मेहनत से हर खुशी मिल जाएगी जिंदगी में कभी न मायूसी रखो तुम्हारी जरूरत महसूस होने लगी है रुह अपना सुकून खोने लगी हैं सच कह रहा हूं तुम्हें पाने की हद से ज्यादा बेकरारी है अब अकेले में गुजारा संभव नहीं है अपनी मुस्कान से दिल का करार लूटने लगी है धैर्य की सीमा टूटने लगी है उसे हमसफर बनाना चाहता हूं हर धड़कन इश्क का पता पूछने लगी है ख्वाहिशों का आशियाना ढूंढता रहा हूं हर वक्त बेहद प्यार करता रहा हूं जिंदगी बन चुकी हो इसमें कोई शक नहीं है जहां सिर्फ खुशियां हो सुकून का ठिकाना ढूंढता रहा हूं तुम्हारी वफा की गहराई में मन गोते लगाने लगा है मोहब्बत रग-रग में उमंग जगाने लगा है अब जिंदगी में कोई कमी महसूस नहीं होती है हर पल हर घड़ी नजराना इश्क का ख्वाब दिखाने लगा है जब चेहरे पर उदासी देखता हूं अपनी सभी खुशियों का जनाजा निकल जाता है तुम्हें छोटी-छोटी बातों पर रूठ जाने का बहाना मिल जाता है एक दिन मनाने की मशक्कत महसूस होता है जैसे कई जमाना निकल जाता है मैं टूटकर बिखर जाऊंगा जो वादों से अपने मुकर जाओगी कोई धोखेबाज गद्दार मिल जाएगा फिर मेरे...
Hindi shayari, love shayari, sad shayari status, motivational shayari, Hindi mein shayari, Hindi love shayari status, Gam bhari shayari, new shayari