मुलाकातों का सिलसिला जारी रखो दिल में कोई ख्वाहिश न बाकी रखो मेहनत से हर खुशी मिल जाएगी जिंदगी में कभी न मायूसी रखो
तुम्हारी जरूरत महसूस होने लगी है रुह अपना सुकून खोने लगी हैं सच कह रहा हूं तुम्हें पाने की हद से ज्यादा बेकरारी है अब अकेले में गुजारा संभव नहीं है
अपनी मुस्कान से दिल का करार लूटने लगी है धैर्य की सीमा टूटने लगी है उसे हमसफर बनाना चाहता हूं हर धड़कन इश्क का पता पूछने लगी है
ख्वाहिशों का आशियाना ढूंढता रहा हूं हर वक्त बेहद प्यार करता रहा हूं जिंदगी बन चुकी हो इसमें कोई शक नहीं है जहां सिर्फ खुशियां हो सुकून का ठिकाना ढूंढता रहा हूं
तुम्हारी वफा की गहराई में मन गोते लगाने लगा है मोहब्बत रग-रग में उमंग जगाने लगा है अब जिंदगी में कोई कमी महसूस नहीं होती है हर पल हर घड़ी नजराना इश्क का ख्वाब दिखाने लगा है
जब चेहरे पर उदासी देखता हूं अपनी सभी खुशियों का जनाजा निकल जाता है तुम्हें छोटी-छोटी बातों पर रूठ जाने का बहाना मिल जाता है एक दिन मनाने की मशक्कत महसूस होता है जैसे कई जमाना निकल जाता है
मैं टूटकर बिखर जाऊंगा जो वादों से अपने मुकर जाओगी कोई धोखेबाज गद्दार मिल जाएगा फिर मेरे मोहब्बत को समझ पाओगी
जुनून इश्क में मोहब्बत की रफ्तार बढ़ती रहे मुझे अच्छे-अच्छे ख्वाब दिखाती रहो जब भी फुर्सत मिले अपने दीदार से इश्क का जाम पिलाती रहो
तुम्हारी पहली नजर ने दीवाना कर दिया मुझे खुद अपने दिल से बेगाना कर दिया अब दिल कोई बात सुनता नहीं है जो दूर होने के बारे में सोचा कभी हर बार मेरे दिल ने मुझ पर जुर्माना कर दिया
प्यार भरी निगाहों से ठगने लगी है मेरी रूह उसी की होने लगी है दूर होना पड़ा तो बेजान हो जाऊंगा हर लम्हा इश्क की ख्वाहिश में जिए जा रहा हूं
तुम्हारी यादों में गजल लिखने लगा हूं हद से ज्यादा प्यार करने लगा हूं धीरे-धीरे दिल की हकीकत समझ जाओगी यूं ही नहीं तुम्हारी हर जरूरत समझने लगा हूं
महसूस होने लगा है अब तकदीर बदल जाएगी धीरे-धीरे हर मंजर की तस्वीर बदल जाएगी बुरा वक्त हमेशा रहता नहीं है मेहनत लगन इमानदारी से समाज में पहचान मिल जाएगी
Love shayari |
Love shayari |
Love shayari |
Love shayari |
Love shayari |
Dard shayari |
Love shayari |
Love shayari |
Love shayari |
Love shayari |
Dard |
Love shayari |
Love shayari |
Love shayari |
Love shayari |
Love shayari |
Love shayari |