मैं बेहद बेशुमार प्यार करने लगा हूं तुम हर पल ख्वाबों खयालों में रहने लगी हो महसूस होने लगा है हमसफ़र बनाने की तमन्ना पूरी हो जाएगी आजकल हर धड़कन में रहने लगी हो
Hindi shayari | लव शायरी इन हिंदी मेरे चाहतों में शामिल कुछ इस तरह हो गई हो अकेले में कहीं मन लगता नहीं है तुम सच में बहुत खूबसूरत हो मेरा दिल हर जगह फिसलता नहीं है तुम्हें हमसफर बनाने का इरादा परवान चढ़ चुका है अब अकेले रहना संभव नहीं है दूर होने के बारे में जब सोचता हूं बेजान हो जाता हूं अपनी ए दो पल की मोहब्बत नहीं है