सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जनवरी, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Dard shayari in Hindi

मत करो मोहब्बत टूटेगा दिल तो पछताना पड़ेगा तनहाई में आंसू बहाना पड़ेगा परिस्थितियों के कशमकश में स्थिति ऐसी हो जाएगी ना चाहते हुए भी अपने जिगर के टुकड़े को बुलाना पड़ेगा मेरा लूट गया सब कुछ उसके लौट कर आने की ना कोई उम्मीद बाकी है फिर भी न जाने क्यों यह हकीकत मनाने को मेरा दिल ना राजी है अपने दिल का हाल किसी को बताना भी मुश्किल है अपने आंसुओं को छुपाना भी मुश्किल है तुम जान बनकर दिल में रहने लगी थी तुम्हारे बाद अब और किसी से दिल लगाना भी मुश्किल है मैं अपनी आंसुओं को जमाने से छुपा कर जीता हूं मुझे डर है क्या पता कब कौन मेरी कमजोरी का नाजायज फायदा उठाने लगे खामोश सिर्फ इसीलिए रहता हूं जो किस्मत बदलने की थोड़ी सी उम्मीद बाकी है उस पर भी किसी की नजर ना लगे आंसुओं को छुपा लेना मेरी आदत है हर किसी को अपने दिल का दर्द बताया नहीं करते जिससे बेहद मोहब्बत करते थे जब से साथ छोड़ा है किसी को हम दर्द बनाने का ख्वाब सजाए नहीं करते