सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

दिल को छू लेने वाली नई लव शायरी इमेज | heart touching love shayari images 2025

2025 की सबसे खूबसूरत दिल को छू लेने वाली शायरी इमेज यहां देखें और पढ़ें नई शायरी का जबरदस्त कलेक्शन।

अब तेरे बिना जीना मुश्किल लगता है करीब रहकर हर लम्हा खास लगता है हर धड़कन पर तेरा नाम है ये मेरी लत कह रही है तुमसे प्यार बेहिसाब लगता है।

तुम्हें ख्वाबों की तरह पलकों पर सजाया है तुम अनजान हो इस हकीकत से, तुम्हें ख़ुदा की तरह चाहा है।

तेरी मुस्कान मेरी सबसे बड़ी दौलत है तुझपर कुर्बान कर दू जो अपनी शोहरत है।

अगर शायरी पसंद आई हो तो इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर करें।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दर्द शायरी | dard shayari in Hindi | प्यार में दर्द शायरी

मैं अपने टूटे दिल की फरियाद करता रहा मगर उस बेवफा के चेहरे पर मेरे तकलीफों का कोई अफसोस ना था आजकल वफा करके भी टूट कर बिखर जाना पड़ता है इश्क की गलियां ऐसे ही है जनाब जो अधूरी रह गई ख्वाहिशें तो पछताना पड़ता है दर्द शायरी इन हिंदी आजकल अपने वादों से मुकरने लगी है यकीन होता नहीं है क्यों इतना बदलने लगी है पहले तो नजर से नजर मिलाने की बेकरारी रहती थी मगर अब मुझे नजरअंदाज करने लगी है दर्द शायरी यह कह देने से कि अब हमारा तुम्हारा कोई संबंध नहीं है तो क्या दिल की सभी यादें मोहब्बत मिट जाएगी तुम्हें मालूम नहीं है तुम मेरी जान हो जुदा होके अपनी धड़कन रुक जाएगी Pyar Mein dard shayari प्यार का दर्द बहुत तकलीफ देता है एक सुकून भरी जिंदगी छीन लेता है आशिकी में बर्बाद होने वाला शख्स आंसू बहता है और अपनी वफा पर पछताता हैं

Love shayari in Hindi

Hindi shayari | लव शायरी इन हिंदी  मेरे चाहतों में शामिल कुछ इस तरह हो गई हो अकेले में कहीं मन लगता नहीं है तुम सच में बहुत खूबसूरत हो मेरा दिल हर जगह फिसलता नहीं है तुम्हें हमसफर बनाने का इरादा परवान चढ़ चुका है अब अकेले रहना संभव नहीं है दूर होने के बारे में जब सोचता हूं बेजान हो जाता हूं अपनी ए दो पल की मोहब्बत नहीं है

शेर-ओ-शायरी, Love shayari images

Shayari in Hindi, शायरी इन हिंदी