2025 की सबसे खूबसूरत दिल को छू लेने वाली शायरी इमेज यहां देखें और पढ़ें नई शायरी का जबरदस्त कलेक्शन।
अब तेरे बिना जीना मुश्किल लगता है करीब रहकर हर लम्हा खास लगता है हर धड़कन पर तेरा नाम है ये मेरी लत कह रही है तुमसे प्यार बेहिसाब लगता है।
तुम्हें ख्वाबों की तरह पलकों पर सजाया है तुम अनजान हो इस हकीकत से, तुम्हें ख़ुदा की तरह चाहा है।
तेरी मुस्कान मेरी सबसे बड़ी दौलत है तुझपर कुर्बान कर दू जो अपनी शोहरत है।
अगर शायरी पसंद आई हो तो इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर करें।