तुम्हें पाने का हर जुगाड़ अपनाया मगर तुम मुझको हासिल हो ना सके जिस चीज से तुम खुश हो जाओ हर इंतजाम करता रहा आपके इरादे को हर वक्त समझने की कोशिश करता रहा नाकाम हो गए तुम्हारे प्यार में
Hindi shayari | लव शायरी इन हिंदी मेरे चाहतों में शामिल कुछ इस तरह हो गई हो अकेले में कहीं मन लगता नहीं है तुम सच में बहुत खूबसूरत हो मेरा दिल हर जगह फिसलता नहीं है तुम्हें हमसफर बनाने का इरादा परवान चढ़ चुका है अब अकेले रहना संभव नहीं है दूर होने के बारे में जब सोचता हूं बेजान हो जाता हूं अपनी ए दो पल की मोहब्बत नहीं है