उनसे मिलकर एक अजब सा एहसास हमको मिला उनके तरफ से इंकार था और इरादा भी था ना पास आते थे मेरे ना दूर जाते थे यूं हमको हर रोज सताते थे
Hindi shayari | लव शायरी इन हिंदी मेरे चाहतों में शामिल कुछ इस तरह हो गई हो अकेले में कहीं मन लगता नहीं है तुम सच में बहुत खूबसूरत हो मेरा दिल हर जगह फिसलता नहीं है तुम्हें हमसफर बनाने का इरादा परवान चढ़ चुका है अब अकेले रहना संभव नहीं है दूर होने के बारे में जब सोचता हूं बेजान हो जाता हूं अपनी ए दो पल की मोहब्बत नहीं है