तुम्हारी यादों में शेर-ओ-शायरी लिखने लगे हैं हद से ज्यादा प्यार करने लगे है अब दूरी बर्दाश्त कर नहीं पाएंगे करीब होने को बेकरार रहने लगे हैं
मोहब्बत ने शायर बना दिया आजकल हर अंदाज लिखते हैं प्यार शब्दों में बयां करना आसान नहीं है यह सच है बेतहाशा प्यार करते हैं
इतना ज्यादा याद आने लगी है नींद गायब हो गई है मेरी जिंदगी में मोहब्बत कायम हो गई है
यादों में रहकर, तुमसे अकेले में अक्सर बात करते हैं वादों मुलाकातों का हिसाब करते हैं इस कदर प्यार हो गया है खुद से सवाल जवाब करते हैं
मेरी हर धड़कन में तुम्हारा प्यार रहता है चाहतों का मुसाफिर हो मुझे मोहब्बत हो गई है
तुम्हारे बेमिसाल वादों की बुनियाद मजबूत है हम दोनों के रिश्ते कभी टूटेंगे नहीं कहीं भीड़ में छूटेंगे नहीं
आपका प्यार पाने के बाद जिंदगी संवर जाएगी हर लम्हों में खुशियां उतर जाएंगी तन्हाइयों का बोझ ढोना नहीं पड़ेगा मजबूत हौसलों से कामयाबी मिल जाएगी