हिंदी शायरी संग्रह
अपनी मीठी-मीठी बातों से टूटे दिल की मरम्मत करने लगी है गलतियों का माफी मांगकर फिर पहले से ज्यादा प्यार करने लगी है मुझे सारी शिकायत दूर हो गई है मेरी किस्मत मंजिल के करीब हो गई है
मेरे दिल की धड़कनों में तुम्हारे प्यार की आवाज आती है आजकल हर वक्त याद आती है प्यार पाने के लिए मेरा मन हर काम करने को राजी है
तन्हाई दूरकर मोहब्बत का रंग भर दो हमसफर बनकर जिंदगी की कश्ती पार कर दो जितना जल्दी हो सके इस सिलसिले पर मुलाकात कर लो