वादों इरादों पर भरोसा हो गया है मुश्किल वक्त में साथ रहोगी हमसफर बनकर खुशहाल हो जाएंगे ख्वाहिशों को मुकाम मिल जाए खुदा से दुआ मांगते हैं
उनके दिल में प्यार का असर देखने के लिए तकरार भी जरूरी था अपनी अहमियत के लिए इनकार भी जरूरी था यह सच है उनके बगैर जिंदगी का गुजारा नहीं होगा
तुम्हारे मोहब्बत से मन में खुशियों का जुनून पैदा होने लगा है महसूस हो रहा है मुझे प्यार होने लगा है
प्यार इस कदर हो गया है दूर रहना मुमकिन नहीं है करीब मेरे रह ना सको ऐसी कोई मुश्किल नहीं है
खुशनसीब हूं मेरे इजहार पर रजामंद हो मन खुशी से झूमने लगा है मुझे नई जिंदगी मिल गई है
उसके वादों के इंतजार में रह गया इतना ज्यादा चाहने लगा विश्वास में रह गया वह अपना स्वार्थ सिद्ध करती रही मैं जीवन के सफर में बेकार रह गए
अपने उदार मन की विरासत सियासत, तुम्हारे नाम लिख देंगे तुम जिंदगी हो अपनी आखिरी सांस, तुम्हारे नाम लिख देंगे