बातों ही बातों में इकरार हो गया मन की ख्वाहिशों का इजहार हो गया दूर रहना एक पल भी गवारा नहीं है सुरूर बनकर दिल पर छा गई हो मुझे प्यार हो गया है
मुझे प्यार का नशा इस कदर चढ़ गया है हर वक्त ख्वाबों खयालों में रहने लगी हो मेरी खुशियां आसमान छूने लगेगी एक बार कह दो मुझे प्यार करने लगी हो
वाकिफ दिल की हकीकत से हो गया हूं आजकल मन की गहराई के दीदार में खो गया हूं इस फिराक में हूं कोई इशारा मिले मेरे अरमान पूरे हो जाए
मुझे प्यार होने लगा है मन में खुशियों का संचार होने लगा है तुमसे मुलाकात के बाद यकीन हो गया है जो तुम चाहती हो वह मैं चाहता हूंं
प्यार में खुशियों की सौगात चाहता हूं अपनी ख्वाहिशों का इजहार करने को मुलाकात चाहता हूं हमसफर बनकर उम्र भर आपका प्यार चाहता हूं
उनसे बेतहाशा प्यार करने लगा हूं हर जरूरत का ध्यान रखने लगा हूं अपनी उदास जिंदगी में खुशियों का रंग भरने लगा हूं