सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

यह सच है-shayari sangrah

यह सच है तुम्हारे विरासत सियासत पर मेरा अधिकार हो गया है बहुत नेक दिल हो हमदर्द हो मुझे प्यार हो गया है

इस काबिल नहीं था तुम्हारा प्यार मिल गया है ऐसा महसूस हो रहा है जैसे कीचड़ में कमल खिल गया है खुद को खुशनसीब महसूस करने लगा है

हर वक्त मोहब्बत का जाम चाहता हूं तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान चाहता हूं अपनी ख्वाहिशों पर, आपके प्यार का छाप चाहता हूं

तुम्हारे प्यार से जिंदगी सचमुच बदल गई है अरमानों की महफिल गिरते-गिरते सही मुकाम पर संभल गई है

हर सपना सच हो गया अब अच्छे से जीते हैं कोई कमी महसूस नहीं होती है बीते दिनों को सोचकर आंखें नम आज भी हो जाती है मगर इसमें खुशियों का मंजर रहता है

सच कह दो मुझसे प्यार करती हो क्यों बात इधर-उधर घुमाते हो अपने दिल की सच्चाई से रूबरू कराने में क्यों देर लगाती हो

प्यार का ख्वाब देखने लगे हैं अपनाने का हर तरीका आजमाने लगे हैं आपका इशारा हां मिला है अपनी मंजिल के करीब आने लगे हैं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Love shayari in Hindi

Hindi shayari | लव शायरी इन हिंदी  मेरे चाहतों में शामिल कुछ इस तरह हो गई हो अकेले में कहीं मन लगता नहीं है तुम सच में बहुत खूबसूरत हो मेरा दिल हर जगह फिसलता नहीं है तुम्हें हमसफर बनाने का इरादा परवान चढ़ चुका है अब अकेले रहना संभव नहीं है दूर होने के बारे में जब सोचता हूं बेजान हो जाता हूं अपनी ए दो पल की मोहब्बत नहीं है

Love story shayari | love shayari picture in Hindi

Hindi shayari | shayari Sangrah

दर्द शायरी | dard shayari in Hindi | प्यार में दर्द शायरी

मैं अपने टूटे दिल की फरियाद करता रहा मगर उस बेवफा के चेहरे पर मेरे तकलीफों का कोई अफसोस ना था आजकल वफा करके भी टूट कर बिखर जाना पड़ता है इश्क की गलियां ऐसे ही है जनाब जो अधूरी रह गई ख्वाहिशें तो पछताना पड़ता है दर्द शायरी इन हिंदी आजकल अपने वादों से मुकरने लगी है यकीन होता नहीं है क्यों इतना बदलने लगी है पहले तो नजर से नजर मिलाने की बेकरारी रहती थी मगर अब मुझे नजरअंदाज करने लगी है दर्द शायरी यह कह देने से कि अब हमारा तुम्हारा कोई संबंध नहीं है तो क्या दिल की सभी यादें मोहब्बत मिट जाएगी तुम्हें मालूम नहीं है तुम मेरी जान हो जुदा होके अपनी धड़कन रुक जाएगी Pyar Mein dard shayari प्यार का दर्द बहुत तकलीफ देता है एक सुकून भरी जिंदगी छीन लेता है आशिकी में बर्बाद होने वाला शख्स आंसू बहता है और अपनी वफा पर पछताता हैं