सच कहूं मुझे प्यार होने लगा है ख्वाहिशों का आंखों ही आंखों में इजहार होने लगा है आजकल एक दूसरे के करीब होने लगे हैं मन में खुशियों का आगाज होने लगा है
जिंदगी में प्यार शामिल हुआ है मन खुशियों के काबिल हुआ है चाहतों की तरह हर काम हो रहा है तन्हाई भरी जिंदगी में आराम हो रहा है
खुशनसीब हूं प्यार मिलने लगा है अरमानों की दहलीज पर खुशियों का फूल खिलने लगा है असलियत से रूबरू हो गया हूं चाहतों का मुकाम मिलने लगा है
जिंदगी में खुशियों का रंग चढ़ने लगा है मन के अंदर हद से ज्यादा प्यार उभरने लगा है
तुम्हारी मोहब्बत ने जीवन में खुशियों का संचार किया है गर्व महसूस करता हूं तुम्हारा प्यार मिला है
उसके लफ्जों में आजकल मिठास रहती है सोच समझकर हर बात कहती है उसकी तरफ धीरे-धीरे खींचे जा रहा हूं अजब गजब अंदाज में प्यार करती है
जो बेखबर रहते थे वह खबरदार हो गए जिन पर भरोसा कम कर रहे थे जिंदगी की खुशियां बढ़ाने में असरदार हो गए