हिंदी शायरी संग्रह मस्ती मनोरंजन
मेरे असलियत की पहचान के लिए हल्का सा सताया है इनकार करने के बाद लौटकर पुनः प्यार जताया है मुझमें खुशियों का खुमार आया है
उसकी आंखों में आज पहली बार प्यार देखा है मेरा मन बहुत खुश है गजब का चमत्कार देखा है मेरी तरफ आकर्षित होने लगी है मैंने किस्मत बदलने का ख्वाब देखा है
टूटे दिल की मरम्मत चाहता हूं
टूटे दिल की मरम्मत चाहता हूं खोई हुई अपनी इज्जत चाहता हूं सबको बता दो तुम बेवफा नहीं हो फिर वही मोहब्बत चाहता हूं
तुम दिल के दर्द को महसूस नहीं करती असमंजस में हूं क्या प्यार नहीं करती वरना इस तरह मुस्कुराकर उदास नहीं करती
अब खुशी के मोहताज नहीं रहते है
अब खुशी के मोहताज नहीं रहते है उसके प्यार से सुख चैन की महफिल सजने लगी है जैसा ख्वाब देखा हूं वैसे जिंदगी सवरने लगी है
मन की महफिल में करार रहने लगा है तनहाइयां खत्म हो गई है सुकून और प्यार रहने लगा है
वक्त बदलेगा
वक्त बदलेगा पहचान मिल जाएगी हर शख्स को मुस्कान मिल जाएगी अच्छी आदतों से परेशानियों से निजात मिल जाएगी
वक्त ने करवट लिया किस्मत बदल गई खुशियों में जीने लगे हैं जिंदगी का आनंद भरपूर लेने लगे हैं
हौसलों से हर मुश्किल आसान हो गई ख्वाब पूरे होने लगे जब हकीकत से पहचान हो गई
हर लम्हा यादों में जीने लगे हैं वादों से रूबरू प्यार पाने का इंतजार करने लगे है