1.मेरी सुंदरता की तारीफ करने लगे हैं मैं खुद पर नाज करने लगी हूं खुशी मन की ख्वाहिशों में, अच्छी जिंदगी की तरफ आगे बढ़ने लगी हूं
2.आजकल हद से ज्यादा प्यार करने लगे हैं मेरी रूह में खुशी बनकर उतरने लगे हैं अब कोई कमी चाहतों में नहीं है वह हर कदम साथ चलने लगे हैं
3.मन की उदासी खत्म हो गई है ख्वाहिशें बुलंदी के शिखर पर पहुंच गई है मुझमें जीने का जुनून आया है
4.जो अपने मन में, मेरी खुशियों का विचार करने लगी हो तन्हा जिंदगी में प्यार भरने लगी हो जीने का उत्साह आया है खुशनसीब महसूस कर रहा हूं आपके जैसा दोस्त पाया है