हिंदी शायरी मस्ती मनोरंजन
मेरे गुनाहों की सजा दे दो गलतियों को माफ कर वफा दे दो तुमसे रूबरू होकर उम्र गुजर जाए अपने दिल में जगह दे दो
ख्वाब पूरे होने लगे हैं तुम्हारे प्यार में जीना सीखने लगे हैं खुशियों की महफिल सजने लगी है चाहतों की तरह जिंदगी सवरने लगी है
हर सवाल का जवाब मिल गया खुशियों का शबाब मिल गया अपने को खुशनसीब महसूस करता हूं जो वक्त रहते हैं उनका प्यार मिल गया
वफा की दहलीज से कदम नहीं हटाएंगे वादा किया है साथ निभाएंगे कर्तव्य से पीछे नहीं हटेंगे हर मुश्किल से निजात के लिए संभव तरीका अपनाएंगे
मेरे दिल की धड़कनों में प्यार रहता है जिंदगी के असलियत से रूबरू हो गया हूं मन के हर मंजर में खुशियों का माहौल रहता है
जिंदगी से तन्हाई खत्म हो गई है जीवनशैली में हकीकत की रस्म हो गई है मुझे सफल होने का रास्ता मिल गया है