हिंदी शायरी
मनोरंजन संग्रह
प्यार की अहमियत मालूम हो गया है जिंदगी का खूबसूरत एहसास मिल गया है मन का हौसला आसमान छूने लगा है आपका साथ मिल गया है इरादों का सही मुकाम मिल गया है
तुम्हारे प्यार की अहमियत पहचान गया हूं मोहब्बत क्या होती है जान गया हूं बिगड़ी मुकद्दर बदल जाती है मान गया हूं
मैं करीब आने की कोशिश करता रहा वह धीरे-धीरे फासला बढ़ाती रही यह सच है सिर्फ मुझे प्यार था अपने रास्ते से बहाना बनाकर हटाती रही
मेरे बेइंतहा मोहब्बत का इंतिहान लेना छोड़ दो ठोकर लगाकर दिल तोड़ना छोड़ दो रूठने मनाने में अच्छे दिन बेकार हो न जाए प्यार का रिश्ता जोड़ लो
मजबूरियां इंसान को लाचार बना देती है सोचने समझने की क्षमता खत्म हो जाती है इस परिस्थिति में दृढ़ संकल्प मजबूत हौसलों से आगे बढ़ने की कोशिश करने वाले सफलता के शिखर पर पहुंचते हैं
जिंदगी के सफर में जबसे शामिल हुई हो मन में खुशियों का माहौल हो गया है हर लम्हा मौज में जीने लगा हूं हर मंजर में जन्नत का नजारा हो गया है
हम दोनों की दोस्ती में इजाफा होने लगा है इस कदर बेचैनी है दूर रहना मुश्किल हो गया है