हिंदी शायरी संग्रह
खफा होने की वजह बता दो अगर कोई गलती हुई है मुझको सजा दो लगता है तुम्हें गलतफहमियां हो गई है हकीकत से रूबरू होकर मुझको वफा दो
अपने प्यार से जीवन में खुशियों का रंग भर दो मन की तनहाइयां हद से ज्यादा बढ़ गई है सुकून से जीने का इंतजाम कर दो
मेरे जिंदगी में खुशियों की बहार आ गई है चाहतों की तरह प्यार मिलने लगा है अब सभी मुश्किलें दूर हो गई है
हर लम्हा वादों को सोचता हूं जीने का खूबसूरत एहसास दे रही हो तुम्हारी इरादों को सोचता हूं आजकल जो निष्पक्ष एहसान कर रही हो इतनी उदार हो साथ मिलने के बाद अपनी अच्छी जिंदगी की पहचान सोचता हूं
तुम्हारे प्यार ने जिंदगी की मुश्किल दूर कर दिया है जो आंखें नम रहती थी उसमें खुशियों का नूर भर दिया है