हिंदी शायरी तुम्हारी मीठी मीठी बातों के सागर में डूबने लगे हैं मन के तनाव से छूटने लगे हैं प्यार की दृष्टि हरदम बनाए रखना आजकल खुशियों में जीने का ख्वाब देखने लगे हैं
उनके विचारों से प्रभावित हुआ हूं सही रास्ते पर चलकर काबिल हुआ हूं अधूरी ख्वाहिशें पूरी हो गई है मजबूत हौसलों से सफलता मिल गई है