लव शायरी मुझे प्यार का सहारा मिल गया है जीने का बहाना मिल गया है अकेले में बहुत कशमकश रहने लगी थी मझधार में फंसी कश्ती को किनारा मिल गया है
उनके इरादों में बदलाव देखा है ऐसा लगता है ख्वाब पूरा हो जाएगा सभी मुश्किलें दूर हो जाएंगी
जबसे मोहब्बत हो गई है उनकी यादों में मन खोया रहता है अब कोई कमी महसूस नहीं होती है खुशियों का समंदर मिल गया है
मैं प्यार करने लगा हूं आंखों ही आंखों में हर बात होने लगी है चाहतों के इजहार का मौका ढूंढने लगा हूं
मीठी मीठी बातों से मन लुभाने लगी है मेरा दिल चुराने लगी है लग रहा है तमन्ना पूरी हो जाएगी वह करीब आने लगी है
जबसे साथ मिला है मन में खुशियों का समावेश हो गया है जन्नत जिंदगी महसूस कर रहा हूं सभी मुश्किलों से दूर हो गया हूं
शायरी |