शायरी तुम्हारी अच्छी बातें सुनकर मन को सुकून मिलता है जिंदगी खुशियों में जीने का जुनून मिलता है अपने वादों पर कायम रहती हो इरादों का सहयोग भरपूर मिलता है
Shayari |
मेरे दिल की दहलीज पर अपने प्यार का रंग बिखेर दो हर लम्हा खुशियों में जीना चाहता हूं मैंने मान लिया बहुत देर हो चुकी है फिर भी पुराने जख्मों को सीना चाहता हूं
हर वक्त साथ रहने को मन चाहता है कुछ मजबूरियां है जो रोक रखी है जिस वक्त का ख्वाबों खयालों में इंतजार रहता है वह दिन जरूर आएगा
तुम्हारे इनकार में प्यार देखा है खूबसूरत आंखों में इजहार देखा है अपने इरादों से रूबरू कराने का निराला अंदाज रखती हो
तुम्हारी शोखियों ने मन का करार लूटा है अपनी चाहतों का इजहार करने को बेचैन रहने लगा हूं अब प्यार के बगैर गुजारा न हो पाएगा
तुम्हारी नमकीन आंखों की मस्तियों ने प्यार करना सिखा दिया खुशियों में जीना सिखा दिया सभी मुश्किलें दूर हो गई