शायरी हिंदी - shayari Hindi
हर शख्स बेहतर जिंदगी की तलाश में है वह अपनी किस्मत बदलने का कोई भी मौका खोना नहीं चाहता है अरमानों को पूरा करने का प्रयास जारी है
मुश्किलें हमेशा के लिए नहीं रहती है वक्त बदलता है और समस्याओं का हाल निकल जाता है जो कभी हार नहीं मानते हैं उन्हें हर हाल में सफलता मिल जाती है
ईमानदारी का रास्ता लालच और लोभ में कभी नहीं छोड़ना चाहिए सच्चाई के रस्ते जिंदगी की हर खुशी मिलेगी आजकल का वर्तमान वक्त कहता है खुद को सही जगह व्यवस्थित करने की जरूरत है
जिस दिन अपने हुनर को पहचान जाओगे अपने ख्वाहिशों की मंजिल प्राप्त कर पाओगे कभी जो असफलता हाथ लगे निराश मत होना सही योजना बनाकर प्रयास करने से सफलता मिल जाएगी