सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मार्च, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

SHAYARI

शायरी तुम्हारी अच्छी बातें सुनकर मन को सुकून मिलता है जिंदगी खुशियों में जीने का जुनून मिलता है अपने वादों पर कायम रहती हो इरादों का सहयोग भरपूर मिलता है Shayari मेरे दिल की दहलीज पर अपने प्यार का रंग बिखेर दो हर लम्हा खुशियों में जीना चाहता हूं मैंने मान लिया बहुत देर हो चुकी है फिर भी पुराने जख्मों को सीना चाहता हूं हर वक्त साथ रहने को मन चाहता है कुछ मजबूरियां है जो रोक रखी है जिस वक्त का ख्वाबों खयालों में इंतजार रहता है वह दिन जरूर आएगा तुम्हारे इनकार में प्यार देखा है खूबसूरत आंखों में इजहार देखा है अपने इरादों से रूबरू कराने का निराला अंदाज रखती हो तुम्हारी शोखियों ने मन का करार लूटा है अपनी चाहतों का इजहार करने को बेचैन रहने लगा हूं अब प्यार के बगैर गुजारा न हो पाएगा तुम्हारी नमकीन आंखों की मस्तियों ने प्यार करना सिखा दिया खुशियों में जीना सिखा दिया सभी मुश्किलें दूर हो गई

दिल की धड़कनों में|Hindi shayari Sangrah|love shayari in hindi

दिल की धड़कनों में बसने लगी हो ख्वाबों खयालों में रहने लगी हो अक्सर अकेले में, तुमसे ही बातें करता हूं धीरे-धीरे नशे सी चढ़ लगी हो उसके इरादों से रूबरू हो गया हूं मन में खुशियों का नूर आ गया है जिंदगी में किस्मत ने दस्तक दिया है परेशानियों का नामोनिशान तक मिट गया है तुम्हारी खूबसूरत आंखों में प्यार महसूस किया है अपनी ख्वाहिशों का इजहार करने का तरीका ढूंढ लिया है बहुत जल्दी हर बात हो जाएगी मोहब्बत का खुमार चढ़ गया है हर वक्त मुलाकात को बेचैन रहने लगा हूं आजकल जो मन कहता है वह हर काम करने लगा हूं इसलिए शिकायत करता हूं तुझमें सुधार आएगा हमेशा मनमानी करती हो जरा भी बदलने का नाम नहीं लेती हो तुम्हारे प्यार ने जीना सिखा दिया मुश्किल राहों पर चलना सिखा दिया जमाने की हकीकत से रूबरू करा दिया उसके मन की गहराई में झांक लिया है इरादों को अच्छे से पहचान लिया है इधर-उधर भटकना नहीं है हमसफर बनाने को ठान लिया है Hindi shayari

LOVE SHAYARI

लव शायरी मुझे प्यार का सहारा मिल गया है जीने का बहाना मिल गया है अकेले में बहुत कशमकश रहने लगी थी मझधार में फंसी कश्ती को किनारा मिल गया है उनके इरादों में बदलाव देखा है ऐसा लगता है ख्वाब पूरा हो जाएगा सभी मुश्किलें दूर हो जाएंगी जबसे मोहब्बत हो गई है उनकी यादों में मन खोया रहता है अब कोई कमी महसूस नहीं होती है खुशियों का समंदर मिल गया है मैं प्यार करने लगा हूं आंखों ही आंखों में हर बात होने लगी है चाहतों के इजहार का मौका ढूंढने लगा हूं मीठी मीठी बातों से मन लुभाने लगी है मेरा दिल चुराने लगी है लग रहा है तमन्ना पूरी हो जाएगी वह करीब आने लगी है जबसे साथ मिला है मन में खुशियों का समावेश हो गया है जन्नत जिंदगी महसूस कर रहा हूं सभी मुश्किलों से दूर हो गया हूं शायरी

HINDI SHAYARI

हिंदी शायरी तुम्हारी मीठी मीठी बातों के सागर में डूबने लगे हैं मन के तनाव से छूटने लगे हैं प्यार की दृष्टि हरदम बनाए रखना आजकल खुशियों में जीने का ख्वाब देखने लगे हैं उनके विचारों से प्रभावित हुआ हूं सही रास्ते पर चलकर काबिल हुआ हूं अधूरी ख्वाहिशें पूरी हो गई है मजबूत हौसलों से सफलता मिल गई है