सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

नवंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्यार की अहमियत मालूम हो गया है-shayari sangrah

हिंदी शायरी मनोरंजन संग्रह प्यार की अहमियत मालूम हो गया है जिंदगी का खूबसूरत एहसास मिल गया है मन का हौसला आसमान छूने लगा है आपका साथ मिल गया है इरादों का सही मुकाम मिल गया है तुम्हारे प्यार की अहमियत पहचान गया हूं मोहब्बत क्या होती है जान गया हूं बिगड़ी मुकद्दर बदल जाती है मान गया हूं मैं करीब आने की कोशिश करता रहा वह धीरे-धीरे फासला बढ़ाती रही यह सच है सिर्फ मुझे प्यार था अपने रास्ते से बहाना बनाकर हटाती रही मेरे बेइंतहा मोहब्बत का इंतिहान लेना छोड़ दो ठोकर लगाकर दिल तोड़ना छोड़ दो रूठने मनाने में अच्छे दिन बेकार हो न जाए प्यार का रिश्ता जोड़ लो मजबूरियां इंसान को लाचार बना देती है सोचने समझने की क्षमता खत्म हो जाती है इस परिस्थिति में दृढ़ संकल्प मजबूत हौसलों से आगे बढ़ने की कोशिश करने वाले सफलता के शिखर पर पहुंचते हैं जिंदगी के सफर में जबसे शामिल हुई हो मन में खुशियों का माहौल हो गया है हर लम्हा मौज में जीने लगा हूं हर मंजर में जन्नत का नजारा हो गया है हम दोनों की दोस्ती में इजाफा होने लगा है इस कदर बेचैनी है दूर रहना मुश्किल हो गया है

मेरे गुनाहों की सजा दे दो-shayari sangrah

हिंदी शायरी मस्ती मनोरंजन मेरे गुनाहों की सजा दे दो गलतियों को माफ कर वफा दे दो तुमसे रूबरू होकर उम्र गुजर जाए अपने दिल में जगह दे दो ख्वाब पूरे होने लगे हैं तुम्हारे प्यार में जीना सीखने लगे हैं खुशियों की महफिल सजने लगी है चाहतों की तरह जिंदगी सवरने लगी है हर सवाल का जवाब मिल गया खुशियों का शबाब मिल गया अपने को खुशनसीब महसूस करता हूं जो वक्त रहते हैं उनका प्यार मिल गया वफा की दहलीज से कदम नहीं हटाएंगे वादा किया है साथ निभाएंगे कर्तव्य से पीछे नहीं हटेंगे हर मुश्किल से निजात के लिए संभव तरीका अपनाएंगे मेरे दिल की धड़कनों में प्यार रहता है जिंदगी के असलियत से रूबरू हो गया हूं मन के हर मंजर में खुशियों का माहौल रहता है जिंदगी से तन्हाई खत्म हो गई है जीवनशैली में हकीकत की रस्म हो गई है मुझे सफल होने का रास्ता मिल गया है

मेरी सुंदरता की तारीफ करने लगे हैं-shayari sangrah

1.मेरी सुंदरता की तारीफ करने लगे हैं मैं खुद पर नाज करने लगी हूं खुशी मन की ख्वाहिशों में, अच्छी जिंदगी की तरफ आगे बढ़ने लगी हूं 2.आजकल हद से ज्यादा प्यार करने लगे हैं मेरी रूह में खुशी बनकर उतरने लगे हैं अब कोई कमी चाहतों में नहीं है वह हर कदम साथ चलने लगे हैं 3.मन की उदासी खत्म हो गई है ख्वाहिशें बुलंदी के शिखर पर पहुंच गई है मुझमें जीने का जुनून आया है 4.जो अपने मन में, मेरी खुशियों का विचार करने लगी हो तन्हा जिंदगी में प्यार भरने लगी हो जीने का उत्साह आया है खुशनसीब महसूस कर रहा हूं आपके जैसा दोस्त पाया है

अपने विवेक से अच्छा काम कर रहे हैं-shayari sangrah

अपने विवेक से अच्छा काम कर रहे हैं मुक़द्दर बदलने का इंतजार कर रहे हैं मुश्किल वक्त में कौन-कौन लोग साथ देते हैं पहचान कर रहे हैं तुम्हारे खुशियों की महफिल सलामत रहे झोली में सच्चाई की अमानत रहे कोई बेकसूर साजिश का शिकार न हो हर सही इंसान की जमानत रहे तुमसे मुलाकात के बाद ऐसा लगा अजनबी शहर में कोई अपना मिल गया एक भटके हुए राही को मंजिल का रास्ता मिल गया उसके असली स्वभाव का पता होने तक फासला रखना मीठी मीठी बातों के चक्रव्यू में साजिश कर रहा हो आजमाकर हर पहलू आगे कदम बढ़ाना उनके वादों से खुशी के बिल्कुल करीब था मगर अपनी मुकद्दर में बिछड़ना नसीब था उसकी आदत है अजीबोगरीब सवाल कर खुद ही रूठ जाने की अच्छे से डांटकर समझा देता डर लगता है रिश्ता टूट जाने की

तुम्हारी यादों में शेर-ओ-शायरी लिखने लगे हैं-hindi shayari sangrah

तुम्हारी यादों में शेर-ओ-शायरी लिखने लगे हैं हद से ज्यादा प्यार करने लगे है अब दूरी बर्दाश्त कर नहीं पाएंगे करीब होने को बेकरार रहने लगे हैं मोहब्बत ने शायर बना दिया आजकल हर अंदाज लिखते हैं प्यार शब्दों में बयां करना आसान नहीं है यह सच है बेतहाशा प्यार करते हैं इतना ज्यादा याद आने लगी है नींद गायब हो गई है मेरी जिंदगी में मोहब्बत कायम हो गई है यादों में रहकर, तुमसे अकेले में अक्सर बात करते हैं वादों मुलाकातों का हिसाब करते हैं इस कदर प्यार हो गया है खुद से सवाल जवाब करते हैं मेरी हर धड़कन में तुम्हारा प्यार रहता है चाहतों का मुसाफिर हो मुझे मोहब्बत हो गई है तुम्हारे बेमिसाल वादों की बुनियाद मजबूत है हम दोनों के रिश्ते कभी टूटेंगे नहीं कहीं भीड़ में छूटेंगे नहीं आपका प्यार पाने के बाद जिंदगी संवर जाएगी हर लम्हों में खुशियां उतर जाएंगी तन्हाइयों का बोझ ढोना नहीं पड़ेगा मजबूत हौसलों से कामयाबी मिल जाएगी

Hindi shayari sangrah Masti Manoranjan

हिंदी शायरी संग्रह मस्ती मनोरंजन मेरे असलियत की पहचान के लिए हल्का सा सताया है इनकार करने के बाद लौटकर पुनः प्यार जताया है मुझमें खुशियों का खुमार आया है उसकी आंखों में आज पहली बार प्यार देखा है मेरा मन बहुत खुश है गजब का चमत्कार देखा है मेरी तरफ आकर्षित होने लगी है मैंने किस्मत बदलने का ख्वाब देखा है टूटे दिल की मरम्मत चाहता हूं टूटे दिल की मरम्मत चाहता हूं खोई हुई अपनी इज्जत चाहता हूं सबको बता दो तुम बेवफा नहीं हो फिर वही मोहब्बत चाहता हूं तुम दिल के दर्द को महसूस नहीं करती असमंजस में हूं क्या प्यार नहीं करती वरना इस तरह मुस्कुराकर उदास नहीं करती अब खुशी के मोहताज नहीं रहते है अब खुशी के मोहताज नहीं रहते है उसके प्यार से सुख चैन की महफिल सजने लगी है जैसा ख्वाब देखा हूं वैसे जिंदगी सवरने लगी है मन की महफिल में करार रहने लगा है तनहाइयां खत्म हो गई है सुकून और प्यार रहने लगा है वक्त बदलेगा वक्त बदलेगा पहचान मिल जाएगी हर शख्स को मुस्कान मिल जाएगी अच्छी आदतों से परेशानियों से निजात मिल जाएगी वक्त ने करवट लिया किस्मत बदल गई खुशियों में जीने लगे हैं जिंदगी का आनंद भरपूर लेन...

Hindi shayari sangrah

हिंदी शायरी संग्रह अपनी मीठी-मीठी बातों से टूटे दिल की मरम्मत करने लगी है गलतियों का माफी मांगकर फिर पहले से ज्यादा प्यार करने लगी है मुझे सारी शिकायत दूर हो गई है मेरी किस्मत मंजिल के करीब हो गई है मेरे दिल की धड़कनों में तुम्हारे प्यार की आवाज आती है आजकल हर वक्त याद आती है प्यार पाने के लिए मेरा मन हर काम करने को राजी है तन्हाई दूरकर मोहब्बत का रंग भर दो हमसफर बनकर जिंदगी की कश्ती पार कर दो जितना जल्दी हो सके इस सिलसिले पर मुलाकात कर लो

सच कहूं मुझे प्यार होने लगा है-shayari sangrah

सच कहूं मुझे प्यार होने लगा है ख्वाहिशों का आंखों ही आंखों में इजहार होने लगा है आजकल एक दूसरे के करीब होने लगे हैं मन में खुशियों का आगाज होने लगा है जिंदगी में प्यार शामिल हुआ है मन खुशियों के काबिल हुआ है चाहतों की तरह हर काम हो रहा है तन्हाई भरी जिंदगी में आराम हो रहा है खुशनसीब हूं प्यार मिलने लगा है अरमानों की दहलीज पर खुशियों का फूल खिलने लगा है असलियत से रूबरू हो गया हूं चाहतों का मुकाम मिलने लगा है जिंदगी में खुशियों का रंग चढ़ने लगा है मन के अंदर हद से ज्यादा प्यार उभरने लगा है तुम्हारी मोहब्बत ने जीवन में खुशियों का संचार किया है गर्व महसूस करता हूं तुम्हारा प्यार मिला है उसके लफ्जों में आजकल मिठास रहती है सोच समझकर हर बात कहती है उसकी तरफ धीरे-धीरे खींचे जा रहा हूं अजब गजब अंदाज में प्यार करती है जो बेखबर रहते थे वह खबरदार हो गए जिन पर भरोसा कम कर रहे थे जिंदगी की खुशियां बढ़ाने में असरदार हो गए

अपने कदम हकीकत से हटने नहीं देते हैं-shayari sangeah

अपने कदम हकीकत से हटने नहीं देते हैं मुझे अच्छा संस्कार मिला है भ्रष्टाचार से सख्त नफरत करते हैं सत्य पर कायम रहना हमारी फितरत है हौसलों से आसमान छू लेंगे किस्मत बदलेगी सफलता जरूर मिलेगी मेहनत से ख्वाहिशों का सफर पूरा हो जाएगा वह अपनी मर्यादा में रहकर हर बात कहते हैं उनका स्वभाव बहुत अच्छा है मेरे दिल पर अपनी उदारता की छाप छोड़ जाते हैं जब मुलाकात करते हैं

Love shayari collection in hindi

हिंदी में लव शायरी संग्रह तुम्हारी खूबसूरती बेमिसाल है अपनी अदा से हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित कर लेती हो मुझे खुद को संभालना मुश्किल हो गया है हिंदी शायरी-फुर्सत में  फुर्सत में दिल की बात कहना चाहता हूं तुम्हारे प्यार में उम्र भर रहना चाहता हूं अपनाने की बेचैनी इस कदर हो गई है एक क्षण के लिए दूर रहना, अब नहीं चाहता हूं Hindi shayari-मुझे प्यार हो गया है मुझे प्यार हो गया है उनसे हर बात का इकरार हो गया है महसूस होने लगा है अब ख्वाहिशें पूरी हो जाएगी अरमानों का अधूरापन दूर होने लगा है शायरी-अच्छा एहसास मिला है तुम्हारे प्यार से जिंदगी में खुशियों की बरसात हो गई खुशनसीब हूं चाहतों के अनुरूप मुकाम मिला है कोई कमी महसूस नहीं होती अच्छा एहसास मिला है शायरी संग्रह-अब प्यार तड़पाने लगा है अब प्यार तड़पाने लगा है मेरे मन में ख्याल आने लगा है दूरियां ज्यादा सह नहीं पाऊंगा हद से ज्यादा याद आने लगा है Shayari-उनकी वफाओं से वाकिफ हो गया हूं   उनकी वफाओं से वाकिफ हो गया हूं तबसे दिल में प्यार बढ़ गया है मुलाकात करने करीब रहने का जुगाड़ करने लगा हूं आजकल यादों में मन रम गया है Sh...

बातों ही बातों में इकरार हो गया-Hindi shayari

बातों ही बातों में इकरार हो गया मन की ख्वाहिशों का इजहार हो गया दूर रहना एक पल भी गवारा नहीं है सुरूर बनकर दिल पर छा गई हो मुझे प्यार हो गया है मुझे प्यार का नशा इस कदर चढ़ गया है हर वक्त ख्वाबों खयालों में रहने लगी हो मेरी खुशियां आसमान छूने लगेगी एक बार कह दो मुझे प्यार करने लगी हो वाकिफ दिल की हकीकत से हो गया हूं आजकल मन की गहराई के दीदार में खो गया हूं इस फिराक में हूं कोई इशारा मिले मेरे अरमान पूरे हो जाए मुझे प्यार होने लगा है मन में खुशियों का संचार होने लगा है तुमसे मुलाकात के बाद यकीन हो गया है जो तुम चाहती हो वह मैं चाहता हूंं प्यार में खुशियों की सौगात चाहता हूं अपनी ख्वाहिशों का इजहार करने को मुलाकात चाहता हूं हमसफर बनकर उम्र भर आपका प्यार चाहता हूं उनसे बेतहाशा प्यार करने लगा हूं हर जरूरत का ध्यान रखने लगा हूं अपनी उदास जिंदगी में खुशियों का रंग भरने लगा हूं

यह सच है-shayari sangrah

यह सच है तुम्हारे विरासत सियासत पर मेरा अधिकार हो गया है बहुत नेक दिल हो हमदर्द हो मुझे प्यार हो गया है इस काबिल नहीं था तुम्हारा प्यार मिल गया है ऐसा महसूस हो रहा है जैसे कीचड़ में कमल खिल गया है खुद को खुशनसीब महसूस करने लगा है हर वक्त मोहब्बत का जाम चाहता हूं तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान चाहता हूं अपनी ख्वाहिशों पर, आपके प्यार का छाप चाहता हूं तुम्हारे प्यार से जिंदगी सचमुच बदल गई है अरमानों की महफिल गिरते-गिरते सही मुकाम पर संभल गई है हर सपना सच हो गया अब अच्छे से जीते हैं कोई कमी महसूस नहीं होती है बीते दिनों को सोचकर आंखें नम आज भी हो जाती है मगर इसमें खुशियों का मंजर रहता है सच कह दो मुझसे प्यार करती हो क्यों बात इधर-उधर घुमाते हो अपने दिल की सच्चाई से रूबरू कराने में क्यों देर लगाती हो प्यार का ख्वाब देखने लगे हैं अपनाने का हर तरीका आजमाने लगे हैं आपका इशारा हां मिला है अपनी मंजिल के करीब आने लगे हैं

वादों इरादों पर भरोसा हो गया है-Hindi shayari

वादों इरादों पर भरोसा हो गया है मुश्किल वक्त में साथ रहोगी हमसफर बनकर खुशहाल हो जाएंगे ख्वाहिशों को मुकाम मिल जाए खुदा से दुआ मांगते हैं उनके दिल में प्यार का असर देखने के लिए तकरार भी जरूरी था अपनी अहमियत के लिए इनकार भी जरूरी था यह सच है उनके बगैर जिंदगी का गुजारा नहीं होगा तुम्हारे मोहब्बत से मन में खुशियों का जुनून पैदा होने लगा है महसूस हो रहा है मुझे प्यार होने लगा है प्यार इस कदर हो गया है दूर रहना मुमकिन नहीं है करीब मेरे रह ना सको ऐसी कोई मुश्किल नहीं है खुशनसीब हूं मेरे इजहार पर रजामंद हो मन खुशी से झूमने लगा है मुझे नई जिंदगी मिल गई है उसके वादों के इंतजार में रह गया इतना ज्यादा चाहने लगा विश्वास में रह गया वह अपना स्वार्थ सिद्ध करती रही मैं जीवन के सफर में बेकार रह गए अपने उदार मन की विरासत सियासत, तुम्हारे नाम लिख देंगे तुम जिंदगी हो अपनी आखिरी सांस, तुम्हारे नाम लिख देंगे

यह हकीकत है तुम्हें चाहने लगा हूं-shayari sangrah

यह हकीकत है तुम्हें चाहने लगा हूं दुआओं में मांगने लगा हूं अपनाने को हर तरीका आजमाने लगा हूं मन में अच्छे ख्वाबों की महफिल सजाने लगा हूं मेरी फितरत है हकीकत से विचलित नहीं होता चाहे कोई परिस्थिति हो अपना वजूद नहीं खोता एक मुलाकात चाहता हूं अपने दिल की हर बात चाहता हूं एकतरफा प्यार का बोझ और ज्यादा सह नहीं सकता मन की बात बिना कहे अब रह नहीं सकता मेरे दिल की हकीकत से रूबरू हो जाओगी इनकार करना छोड़कर मेरी हो जाओगी ख्वाहिशों पर मोहब्बत की खुशबू बिखर जाएगी